रकम मांगे जाने पर दी जान से मारने की धमकी को लेकर जांच शुरू …कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि उक्त लोगों ने रकम वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती विहार , सुनहरा रोड निवासी आशीष सैनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ माह पूर्व एक परिचित ने भगवानपुर क्षेत्र में 60 बीघा जमीन बिकने की जानकारी दी थी।
इसके बाद उसने जमीन दिखाई और तीन अन्य लोगों से मुलाकात कराई। जमीन का सौदा तय होने के बाद उन्होंने 35 लाख रुपये दे दिए थे। उन्होंने कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा करने की बात कही, फिर बहानेबाजी करने लगे।
इस बीच उन्हें पता चला कि इस जमीन को बैंक ने नीलाम कर दिया है। उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी।
कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नवीन प्रताप सिंह निवासी राजेंद्र नगर, रुड़की, यूनुस निवासी मंगलौर, चंद्रशेखर यादव निवासी ज्वालापुर और मनीष उर्फ मग्गू निवासी डी-8, सेक्टर-52 नोएडा, गाजियाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।