कनक जोशी : हल्द्वानी में बरसात में सांप का कहर देखने को मिल रहा है। सांप ने अलग-अलग क्षेत्रों में 18 लोगों को काट दिया है। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम सभी के इलाज में जुटी हुई है।
अगर आप रात में मानसून के मौसम में घर से निकल रहे हैं या रात के अंधेरे में कमरे में जा रहे हैं तो सावधान रहें। क्योंकि बारिश के कारण इन दिनों सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर आ रहे हैं। हल्द्वानी में सांप का कहर देखने को मिल रहा है। ये कहर आपके आस पास भी हो सकता है तो इसलिए सतर्क व सावधान रहें।
बता दें वर्तमान में बारिश शुरू होने से हर जगह जलभराव हो गया है। हर तरफ पानी भरने से बिल में रहने वाले सांप बाहर निकलने लगे हैं। बारिश शुरू होते ही वे जंगल छोड़कर लोगों में घरों में आ रहे हैं। इसके चलते अचानक सांप के काटने के मामले सामने आ रहे हैं।