रुड़की : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की बस स्टैंड पर बड़े शहरों से आने वाली बसों के शहर के बाहर से निकल जाने के कारण जनता को दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही लोकल बसों के रिहायशी इलाकों से गुजरने के दौरान आए दिन हो रही घटनाओं के दृष्टिगत रुड़की बस स्टैंड को शहर के बाहर रूड़की – हरिद्वार बाईपास पर शिफ्ट करने की मांग की। Shift the bus stand to Roorkee-Haridwar bypass


इसके अतिरिक्त विधायक ने सदन से एडीबी द्वारा कराए गए सीवर संबंधी कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से पुनः कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा तीन याचिका भी प्रस्तुत रुड़की क्षेत्र की जनता के लिए सदन से मांग की। Shift the bus stand to Roorkee-Haridwar bypass

जिसमें शहर की ट्रैफिक लाइटों के संचालन एवं रख रखाव किए जाने के संबंध में, हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर क्षतिग्रस्त नदी के पुल के पुनःर्निर्माण कराए जाने के संबंध में तथा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नेहरू स्टेडियम के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण कराए जाने के संबंध में याचिका प्रस्तुत की गई। विधायक ने कहा कि ये सभी याजिकाएं जनहित में है। Shift the bus stand to Roorkee-Haridwar bypass
