आज बनेगा 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड, CM Yogi ने किया ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’ का शुभारंभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 जुलाई को‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024′ महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है। सीएम योगी ने इस अभियान का शुभारंभ कर दिया है। सीएम ने लखनऊ के अकबरनगर में आयोजित कार्यक्रम में हरिशंकरी का  पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग ने 36.50 करोड़ पौधरोपण व उनके संरक्षण की तैयारी की है। प्रदेश में आज 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी तट पर स्थित सौमित्र वन में पौधरोपण करेंगे। इस अवसर पर वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। इस अभियान के तहत प्रदेश के हरित क्षेत्र को नौ से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाना है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari