देहरादून : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने कहा कि किसी भी क़ीमत पर आतंकवादी बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए. इस खबर के बाद से उत्तराखंड में शोक की लहर है. CM Dhami called him cowardly, said terrorists will not be spared at any cost
Kathua Terrorist Attack को CM धामी ने बताया कायराना
सीएम धामी ने कहा कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। CM Dhami called him cowardly, said terrorists will not be spared at any cost
किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे आतंकवादी : CM
सीएम धामी ने कहा मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध शहीदों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। CM Dhami called him cowardly, said terrorists will not be spared at any cost
सैनिकों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने हमेशा से ही मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है। शहीद हुए सैनिकों का बलिदान हम किसी भी हालत में व्यर्थ नहीं जाने देंगे। CM Dhami called him cowardly, said terrorists will not be spared at any cost