देहरादून: प्रदेश में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश हो रही है। आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज प्रदेश के आठ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। Red alert for heavy rain in Uttarakhand today
आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं। कई जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल में आज भी भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ समेत चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। Red alert for heavy rain in Uttarakhand today
इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
जहां एक ओर कुमाऊं में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं गढ़वाल मंडल के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से खुले स्थान पर रहने व जाने से बचने की अपील की है। इसके साथ ही संवेदनशील व भूस्खलन वाले स्थानों के साथ ही नदी किनारे ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है। Red alert for heavy rain in Uttarakhand today
आठ जिलों में आज स्कूल बंद
भारी से बहुत भारी बारिश के अलर्ट के चलते कुमाऊं के सभी छह जिलों में पहली से बारहवीं तक सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित की गई है। वहीं गढ़वाल मंडल के दो जिलों पौड़ी और रुद्रप्रयाग में भी शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। Red alert for heavy rain in Uttarakhand today