ऋषिकेश : बीते शनिवार को इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। इसमें इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का आधा कटा हुआ शव मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया था। एक ओर मध्य प्रदेश पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh
वहीं, इसी घटनाक्रम से जुड़ा दूसरा पहलू योग नगरी ऋषिकेश से सामने आ गया।सोमवार को उत्तराखंड पुलिस ने योगनगरी ऋषिकेश में उज्जैन एक्सप्रेस के एक डब्बे से एक महिला के कटे हाथ और पैर प्लास्टिक बैग से बरामद किए हैं। मामला संज्ञान में आते ही आरपीएफ एवं जीआरपी जांच में जुट गई है। मामले की जांच को लेकर इंदौर पुलिस से संपर्क साधा गया है। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh
बता दें कि सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से इंदौर से संबंधित हत्या का मामला सामने आया है। यहां इंदौर और योगनगरी के बीच संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस में प्लास्टिक के बैग से एक महिला के कटे हाथ और पैर मिलने से सनसनी फैल गई है। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन एक्सप्रेस योगनगरी ऋषिकेश पहुंची। यह ट्रेन स्टेशन के यार्ड वासिंग लाइन पर खड़ी थी। ट्रेन की जांच के दौरान कोच एस-1 और एस-2 के बीच टायलेट के पास एक संदिग्ध प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया गया। इस कट्टे से अत्यधिक बदबू आ रही थी। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh
सूचना पाकर आरपीएफ पोस्ट योगनगरी ऋषिकेश से उप निरीक्षक गायत्री देवी तथा जीआरपी ऋषिकेश से उप निरीक्षक आनंद गिरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चेक किया तो इसके अंदर से कटे हुए हाथ और पैर बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हाथ व व पैर किसी महिला के हैं। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इंदौर रेलवे स्टेशन से भी महिला की शेष शरीर के अंग बरामद होने की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद इंदौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। जीआरपी थाना देहरादून के प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश में ट्रेन से बरामद हुए महिला के शरीर के अंग की जांच चल रही है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर अन्य अवशेष बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद इंदौर रेलवे पुलिस से भी संपर्क साथ लिया गया है। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक महिला का शव मिला था। यह शव तीन हिस्सों में कटा हुआ था। शव का केवल धड़ बरामद किया गया था। कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से अलग थे। जिसके चलते पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh
शनिवार रात 12 बजे ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मी इंजन के पीछे दूसरे नंबर के कोच में पहुंचा। यहां सफाई करने के दौरान झाडू बर्थ के नीचे अटक गई। सफाईकर्मी को लगा कोई सामान भूल गया। उसने झांककर देखा तो नीचे बैग और एक थैला था। बैग में लॉक नहीं था, उसने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का कटा हुआ का धड़ मिला। Woman’s hands and feet were found in Rishikesh