New Delhi : पानी से गाड़ी धोते हैं तो लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना…दिल्ली सरकार का फरमान

New Delhi : पानी से गाड़ी धोते हैं तो लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना...दिल्ली सरकार का फरमान

Delhi Water Fine : दिल्ली में अगर किसी ने अब पानी की बर्बादी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, गर्मियों में पानी की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत पानी की होती है, क्योंकि लोग पानी का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि दिल्ली जैसे शहरों में पानी की डिमांड बढ़ गई है. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

पानी की इसी डिमांड को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें पानी की बर्बादी करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब अगर कोई बेवजह पानी को बर्बाद करता है तो उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गर्मी में पानी की डिमांड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

अगर कोई अपने घर के बाहर रखे पौधों को रोजाना पाइप से पानी देता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. क्योंकि इसमें भी पानी की काफी बर्बादी होती है. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

गर्मियों में लोग पानी आने पर पाइप लगाते हैं और अपनी गली या घर के आगे के हिस्से को भी गीला कर देते हैं, ऐसे लोगों पर भी जुर्माना लग सकता है. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

अगर कोई डोमेस्टिक वाटर को किसी कमर्शियल बिल्डिंग में तराई के लिए यूज कर रहा है तो उसके खिलाफ भी जुर्माना लगाया जाएगा. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000

अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपको घर पर कौन देखने आ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि दिल्ली सरकार ने इसके लिए 200 टीमें बनाई हैं, जो कभी भी आपके घर या गली में पहुंच सकती हैं. Wash your car with water, you will be fined Rs 2000