ऋषिकेश : इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा में नक़ल कराते हुए 05 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र में बैठे परिक्षार्थियों द्वारा उन्हें अपने मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही थी। 3 Munnabhais caught in AIIMS exam

देशभर में एक तरफ जहाँ युवा दिन रात मेहनत करके नौकरी की तैयारी करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नक़ल माफिया पेंसे लेकर फर्जी तरीके से ऐसे छात्रों को नौकरी लगाते हैं जो उस पद के बिल्कुल भी लायक नहीं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ऋषिकेश एम्स से जहाँ पर पुलिस ने ऑल इंडिया स्तर पर एम्स की ओर से आयोजित एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंपीटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024) में नक़ल करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें ऋषिकेश के दो डॉक्टर भी इसमें लिप्त हैं। आरोपी डाक्टर एमडी परीक्षा पत्र सॉल्व करके छात्रों को उपलब्ध करवा रहे थे। 3 Munnabhais caught in AIIMS exam

टेलीग्राम के माध्यम से भेज रहे थे आंसर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा को पास कराने के बदले परीक्षार्थियों की आरोपियों से 50 लाख रुपए की डील हुई थी और ऋषिकेश के दो डॉक्टरों ने आरोपियों से दो-दो लाख रुपये में सौदा किया था। कब्जे से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधी किताब और एक लग्जरी कार बरामद हुई है। पांच आरोपियों में से चार हरियाणा और एक पंजाब का निवासी है। 3 Munnabhais caught in AIIMS exam
परीक्षा के दौरान वहां बैठे अभ्यर्थियों को टेलीग्राम में बनाए ग्रुप के माध्यम से प्रश्न पत्रों को सॉल्व करके अपलोड किया जा रहा था। जिसे एम्स अस्पताल के डॉक्टर वैभव जे०आर० व एक अन्य डॉक्टर अमन शामिल थे। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी तीन लैब है, जिनके माध्यम से वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ में भी परिक्षार्थियों को नक़ल कराने के एवज में मोटी धनराशि लेता है। अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में धारा 420, 468, 120(बी) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 3 Munnabhais caught in AIIMS exam