श्री श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह के अंतिम दिन आज भागवत रसिक व्यास परम पूज्य संत श्री बद्रीश जी महाराज द्वारा पानी की टंकी अशोकनगर में चल रही भागवत कथा में श्री सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष व समापन के कथा सुनाई।

रुड़की 11.05.2024 भक्ति देवी एवं परशुराम कुलाश्री के पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित चंद्र मोहन कुलाश्री द्वारा अपने समस्त पितरों के मोक्ष हेतु कराया जा रहे श्री श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह के अंतिम दिन आज भागवत रसिक व्यास परम पूज्य संत श्री बद्रीश जी महाराज द्वारा पानी की टंकी अशोकनगर मैं चल रही भागवत कथा में श्री सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष


व समापन के कथा सुनाई जिसे सुनकर श्रद्धालु ने आनंद प्राप्त किया तथा कथा व्यास जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा व्यक्ति को समस्त भौतिक सुख प्राप्त होते हैं तथा पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए लोगों को अपने पितरों को मोक्ष प्रदान करने के लिए भागवत कथा करनी चाहिए।

कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया इस अवसर पर जानकी प्रसाद कुलाश्री, घनानंद कुलाक्षी, अनिल कुलाश्री, बांसुरी वादन कैलाश ध्यानी ,मुकेश कुलाश्री, कार्तिक कुलश्री, श्रीमती आशा देवी, सतीश नेगी जिला राष्ट्रीय सैनिक मीडिया प्रभारी, रूपेश भट्ट, शीतल कुलाश्री, सुशील कुलाश्री, स्वामी प्रेम प्रकाश, सुशील, योगेश्वर विजय सुंदरयाल, महेशानंद कुलाश्री, देवकी कुलाश्री, दिनेश कुलाश्री, कैलाशचंद कुलाश्री,गुणानंद जुयाल, गुड्डी जुयाल,सरसू देवरानी, हीरामणि कुलाश्री, बुद्धिबल्लभ बुडाकोटी, रमेश चंद्र खंतवाल, कलावती खंडवाला, रजनी कुलाश्री , यशोदा बुडाकोटी, प्रकाश चंद्र कुलाश्री, सरस्वती कुलाश्री, घनानंद कुलाश्री, उषा कुलाश्री,पंडित दुर्गा ध्यानी, सुनील ध्यानी, सुभाष बुडाकोटी, ओम प्रकाश कुकरेती, विमल नौटियाल, पीयूष भट्ट, कमलेश डोभाल, हिमांशु कंडियाल, कमलेश पन्त आदि भक्त उपस्थित थे।