रूडकी : निकाह पढ़ने से पहले ही दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों से दहेज में 10 बीघा जमीन की मांग रख दी। मांग पूरी न होने पर निकाह से इन्कार कर दिया। यह सुनते ही दुल्हन के परिजन भड़क गए। ग्रामीणों ने दूल्हे के परिवार को घेर लिया। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे मामला शांत कराया। बाद में इस मामले को लेकर पंचायत कराई गई। वधु पक्ष ने दहेज में 10 बीघा जमीन देने से इन्कार कर दिया था। साथ ही वह लड़की भेजने को भी तैयार नहीं हैं। Uproar over asking for 10 bighas of land before marriage
भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की शादी थी। लंढौरा क्षेत्र के एक गांव से बरात आई थी। दहेज में एक कार दी गई लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब दूल्हे ने निकाह से पहले 10 बीघा जमीन की मांग रख दी। यह सुनते ही सभी लोग हक्के-बक्के रह गए। पहले तो दूल्हे को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वह जमीन नाम कराने की बात पर अड़ गया तो दुल्हन के परिवार वाले भड़क गए। Uproar over asking for 10 bighas of land before marriage
दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरी बरात को ही घेर लिया। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने विदाई से मना दिया। साथ ही शादी में खर्च हुए रुपयों की मांग दूल्हा पक्ष से कर दी। मामले के निस्तारण को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है। मामले में यदि कोई तहरीर आती है तो वह मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। Uproar over asking for 10 bighas of land before marriage