Uttarakhand : कर रहें हैं सफर तो पढ़ लें ये खबर, चुनाव ड्यूटी में लगे हैं वाहन, आज ओर कल इन रूटों पर नहीं मिलेंगी गाड़ियां…

Uttarakhand : कर रहें हैं सफर तो पढ़ लें ये खबर, चुनाव ड्यूटी में लगे हैं वाहन, आज ओर कल इन रूटों पर नहीं मिलेंगी गाड़ियां...

देहरादून : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वाहनों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप आज और कल कहीं सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। उत्तराखंड के पर्वतीय रूटों के साथ बाजपुर, काशीपुर रूट पर निजी बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। Vehicles will not be available on these routes today and tomorrow

आज और कल कर रहें हैं सफर तो दें ध्यान

उत्तराखंड में कल मतदान होना है जिसके लिए कुछ पार्टियां बुधवार को तो कुछ पार्टियां आज रवाना हो रही हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण कुमाऊं में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केमू की बसों की सेवा बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। Vehicles will not be available on these routes today and tomorrow

हल्द्वानी से अल्मोड़ा, रानीखेत और अन्य रूटों पर नहीं चलेंगी बसें

आपको बता दें कि चुनाव ड्यूटी में केमू की 300 से भी ज्यादा बसें लगी हैं। इसी कारण से हल्द्वानी से अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, कौसानी, पिथौरागढ़ सहित अन्य क्षेत्रों की सेवाओं के साथ ही नजदीकी रूट की बसें आज से नहीं चलेंगी। Vehicles will not be available on these routes today and tomorrow

इसके साथ ही बाजपुर बस अड्डे से बाजपुर, काशीपुर, रामनगर के लिए चलने वाली मेल और एक्सप्रेस बसों की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई गई है। जिस कारण यहां भी लोगों को बसों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। Vehicles will not be available on these routes today and tomorrow

टैक्सी, मैक्सी वाहन भी चुनाव ड्यूटी में

जहां एक ओर कुमाऊं में केमू की बसों को चुनाल ड्यूटी में लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर टैक्सी, मैक्सी वाहनों के भी चुनाव ड्यूटी लगाया गया है। जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग ने डिमांड से 10 फीसदी ज्यादा वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाए हैं। Vehicles will not be available on these routes today and tomorrow