Uttarakhand : इस दिन खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट, बाबा मदमहेश्वर इस दिन से देंगे दर्शन…

Uttarakhand : इस दिन खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट, बाबा मदमहेश्वर इस दिन से देंगे दर्शन...

रुद्रप्रयाग : सबसे ऊंचे शिव मंदिर श्री तुंगनाथ के साथ ही द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर महादेव के भी कपाट खुलने की तिथि सुनिश्चित हो गई है। The doors of Tunganath will open on this day

श्री केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में पूजा-अर्चना के बाद पंचाग गणना के पश्चात द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने का शुभ-दिन घोषित हुआ। इसके साथ ही श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हई। The doors of Tunganath will open on this day

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली बृहस्पतिवार 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में विराजमान होगी। 17 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विश्राम तथा 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। 19 मई को रांसी से गौंडार और उसके बाद 20 मई को गौडार से प्रात:काल श्री मदमहेश्वर मंदिर परिसर पंहुचने पर इसी दिन सोमवार 20 मई पूर्वाह्न 11.15 बजे कर्क लग्न में श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे। The doors of Tunganath will open on this day

तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ महादेव के कपाट शुक्रवार 10 मई को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। बैसाखी के शुभ अवसर पर यज्ञ हवन के पश्चात पंचांग गणना कर कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई। श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली मंगलवार 7 मई 2024 को श्री मार्कंडेय मंदिर से भूतनाथ मंदिर में प्रवास करेगी। 9 मई को भूतनाथ मंदिर से चलकर चोपता और 10 मई 2024 को चोपता से श्री तुंगनाथ प्रातःकाल पहुंचेगी। इसी दिन 10 मई 12:00 बजे कर्क लग्न में श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुले जायेंगे। The doors of Tunganath will open on this day

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में महादेव के दर्शनों के लिए राज्य समीक्षा सभी पाठकों को आमंत्रित करता है। ॐ नमः शिवाय। The doors of Tunganath will open on this day