रुड़की (काशिफ सुल्तान) : पवित्र माह रमजान के आखरी रोज़े को आज सभी मस्जिदों में देश के अमन चैन के लिए दुआएं की गई और गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की भी अपील की गई। Where and at what time will Eid prayers be offered
माह ए मुबारक रमजान के आखरी दिन बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ देखी जा रही है । 11 अप्रैल को ईद का दिन है और ईद की नमाज का टाइम टेबल रुड़की शहर में जारी कर दिया गया है । Where and at what time will Eid prayers be offered
हम आपको बताते हैं की ईद की नमाज़ का समय किस मस्जिद में क्या रहेगा और कहां कहां पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। Where and at what time will Eid prayers be offered
मोहल्ला इमली रोड़ स्थित (मस्जिद शेख बेंचा) में ईद की नमाज़ सुबह सात बजे अदा की जाएगी।
(मस्जिद हव्वा मरकज) रामपुर चुंगी के पास ईद की नमाज़ सुबह सात बजकर पंद्रह मिनट पर अदा की जाएगी।
(मस्जिद उमर बिन खत्ताब) बंधा रोड़ में नमाज़ सात बजकर पंद्रह मिनट पर अदा की जाएगी।
(रुड़की की जामा मस्जिद) में नमाज़ सात बजकर तीस मिनट पर अदा की जाएगी।
(मस्जिद हुसैनिया ) भारत नगर में ईद की नमाज़ सुबह आठ बजे अदा की जाएगी।
(मस्जिद साबरी ) रेलवे स्टेशन में ईद की नमाज़ सुबह आठ बजे अदा की जाएगी।
(रुड़की शहर की ईदगाह) में नमाज़ आठ बजकर तीस मिनट पर अदा की जाएगी।
(मस्जिद बिलाल मरकज) मच्छी मोहल्ला में ईद की नमाज़ नौ बजे अदा की जाएगी।
(मस्जिद गफुरिया) नदी के पास सोत मोहल्ला में ईद की नमाज़ दस बजे अदा की जाएगी।