देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति की सबसे बड़ी खबर, कांग्रेस को झटका दे सकते हैं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, चुनाव से पहले दिये ये बड़े संकेत. Congress leader Harak Singh Rawat may return to BJP
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत होंगे भाजपाई, आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं हरक सिंह रावत, सूत्र. Congress leader Harak Singh Rawat may return to BJP
पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत इन दिनों ईडी की जांच से चल रहे थे परेशान Congress leader Harak Singh Rawat may return to BJP
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर अचानक मेहरबान हुई ईडी हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई से 2 अप्रैल को ईडी पूछताछ नहीं करेगी. इसकी जानकारी ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को ई मेल भेज कर दी है. Congress leader Harak Singh Rawat may return to BJP
हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुंसाई कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी में शामिल हुई है जबकि हरक सिंह रावत कांग्रेस से लगातार नाराज चल रहे है। माना जा रहा है कि जल्द हरक सिंह भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते है. सूत्र. Congress leader Harak Singh Rawat may return to BJP