हल्द्वानी : 22 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के 17वें संस्करण का धमाकेदार आगाज हो गया। IPL 2024 के पहले मैच में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के शानदार कैमियो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 173/6 पर पहुंचा दिया। Haldwani’s Anuj Rawat had explosive batting in the opening match of IPL 2024


अनुज रावत ने 25 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से शानदार 48 रनों की पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर में अपने चयन को सही साबित कर दिया। अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारियों की मदद से RCB ने निर्धारित 20 ओवर्स में 173 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के सामने अनुज रावत का आत्मविश्वास देखने लायक था। Haldwani’s Anuj Rawat had explosive batting in the opening match of IPL 2024

इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और पिछली आईपीएल चैंपियन टीम की बागडोर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के कैमियो ने आखिरी दो ओवरों में 41 रन बटोरे। पारी के अंतिम ओवरों में आरसीबी के दोनों खिलाडियों की ओर से शानदार पावर-हिटिंग देखने को मिली। Haldwani’s Anuj Rawat had explosive batting in the opening match of IPL 2024

CSK कैसी बल्लेबाजी करती है ये तो देखने वाली बात है पर कार्तिक और रावत अच्छा खेले। टीम को ऐसे स्कोर तक पहुंचा गए हैं, जिसे फाइटिंग टोटल कहा जा सकता है, और जिसके बचाव करने का उनके गेंदबाज प्रयास कर सकते हैं।
Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट्स से जीता। Haldwani’s Anuj Rawat had explosive batting in the opening match of IPL 2024
