रुड़की : जिले में दबंगो के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। रुड़की के ग्राम पनियाला में कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। A person was brutally murdered in Roorkee
क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद
आपको बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला ग्राम निवासी सद्दाम (21) अपने दोस्तों के साथ गांव के ही ग्राउंड में क्रिकेट खेलता था। बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पहले बॉल पास के ही एक खेत में चली गई। आरोप है कि जब सद्दाम बॉल लेने के लिए गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। A person was brutally murdered in Roorkee
धारदार हथियार से की युवक की हत्या
रविवार को मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया। रविवार देर शाम फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। वहीं इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। उधर दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई है। A person was brutally murdered in Roorkee
युवक की मौत से मचा हड़कंप
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नसीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है । A person was brutally murdered in Roorkee
जांच में जुटी पुलिस
चिकित्सकों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। A person was brutally murdered in Roorkee