रुड़की : (काशिफ सुल्तान) खानपुर विधायक और हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने आज लक्सर रोड स्थित थतौला गांव में मंगलम इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा सिडकुल बनाने के लिए अधिग्रहित की गई औद्योगिक भूमि का उद्घाटन किया। Khanpur assembly got the gift of Sidcul
इस अवसर पर बहुत से इंडस्ट्रियलिस्ट मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर फैक्ट्री या इंडस्ट्री के लिए प्लॉट बुकिंग पर कीमतों में 2000 रुपयों का भरी डिस्काउंट भी देने की घोषणा मंगलम इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीईओ ने की। Khanpur assembly got the gift of Sidcul
इंडस्ट्रियलिस्ट को संबोधित करते हुए खानपुर विधायक ने कहा की जब हमने यहां सिडकुल लाने की बात की थी तो लोगों ने मजाक बनाया था लेकिन आज वही लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं की हमने अपने 2 साल के कार्यकाल में इतना काम किया है की जो अब से पहले बीस सालों में भी नही हुआ। Khanpur assembly got the gift of Sidcul
हमने जो वादे जनता से किए थे वो पूरे करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। यहां सिडकुल बन जाने से लगभग सौ इंडस्ट्रीज लगेंगी और बीस हजार से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी। और कई सौ कारोबार अन्य भी फले फूलेंगे। Khanpur assembly got the gift of Sidcul
उमेश कुमार ने अपने हाथों से फीता काट कर उद्घाटन किया और कहा की अब खादर के लोगों को नोकरियों के लिए दूर दराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा। खादर के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी यहां पर सिडकुल बन जाने से। Khanpur assembly got the gift of Sidcul