देहरादून : पुष्पांजलि फ्लैट धोखाधड़ी मामला में फरार मित्तल दंपती के घर नोटिस चस्पा, आरोपियों के घर ईडी की टीम ने कराई मुनादीपुलिस ने साल 2020 में पुष्पांजलि इंफ्राटेक पर देहरादून में करीब 90 फ्लैट खरीदारों से 45 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था Notice pasted at the house of absconding Mittal couple in Pushpanjali flat fraud case


वर्ष 2020 में देहरादून के पुष्पांजलि फ्लैट की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे मित्तल दंपती के हरिद्वार स्थित आवास पर ईडी की टीम ने बुधवार को कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई और नोटिस चस्पा किया। दोनों साल 2020 से ही फरार हैं।पुलिस के अनुसार पुलिस ने साल 2020 में पुष्पांजलि इंफ्राटेक पर देहरादून में करीब 90 फ्लैट खरीदारों से 45 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। Notice pasted at the house of absconding Mittal couple in Pushpanjali flat fraud case

पुष्पांजलि के निदेशक राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।वहीं दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन दीपक मित्तल और राखी मित्तल साल 2020 से ही फरार चल रहे हैं। ईडी के सक्रिय होने के बाद मनी लांड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ स्पेशल जज, पीएमएलए की कोर्ट में कार्रवाई चल रही है। कोर्ट ने मित्तल दंपती को चार मई 2024 को तलब किया है। Notice pasted at the house of absconding Mittal couple in Pushpanjali flat fraud case

इसी क्रम में बुधवार को ईडी की एक टीम हरिद्वार पहुंची और दीपक व राखी मित्तल के देवपुरा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया। घर के बाहर ढोल बजाकर मुनादी की गई। तय तारीख पर कोर्ट में पेश न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। Notice pasted at the house of absconding Mittal couple in Pushpanjali flat fraud case
