Uttarakhand : सांसद निधि खर्च करने में फिसड्डी प्रदेश के माननीय…

Uttarakhand : सांसद निधि खर्च करने में फिसड्डी प्रदेश के माननीय...

देहरादून : लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कभी भी चुनावों के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तराखंड के सांसदों की अब तक 50 प्रतिशत तक सांसद निधि खर्च होनी बाकी है। लोकसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म ही होने वाला है लेकिन तीन सांसदों की 22.02 करोड़ की सांसद निधि जारी होने अभी शेष है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

सांसद निधि खर्च करने में फिसड्डी रह गए माननीय

केन्द्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट की 59.55 प्रतिशत 10.30 करोड़, पूर्व सीएम व पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की 71.55 प्रतिशत 12.34 करोड़ की सांसद निधि अब तक खर्च नहीं हो सकी है। इस बात का खुलासा काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट के सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मिलने पर हुआ है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

सांसद निधि को लेकर RTI से हुआ खुलासा

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के वर्तमान पांच लोकसभा सांसद कुल 85 करोड़ की सांसद निधि प्राप्त करने के पात्र हैं। लेकिन पिछली सांसद निधि किस्त के खर्च सम्बन्धी प्रमाण, आडिट रिपोर्ट आदि प्राप्त न होने के कारण उन्हें 22.02 करोड़ की सांसद निधि 31 दिसम्बर 23 तक जारी नहीं हुई है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

जबकि दिसम्बर 2023 भारत सरकार से प्राप्त 62.98 करोड़ की सांसद निधि में 3.42 करोड़ का ब्याज जोड़कर कुल 66.4 करोड़ की सांसद निधि में से 32.47 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो पाई है। अगर जारी ना हुई सांसद निधि को भी जोड़ लें तो 88.42 करोड़ की सांसद निधि जो कुल सांसद निधि का 61.62 प्रतिशत है अभी खर्च होनी बाकी है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

किसे मिली कितनी सांसद निधि ?

बता दें कि 31 दिसम्बर 2023 तक लोकसभा सांसद 17-17 करोड़ रूपए की सांसद निधि भारत सरकार से प्राप्त करने के पात्र हैं। लेकिन प्रदेश के केवल दो सांसदों को ही पूरी सांसद निधि प्राप्त हुई है। हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल तथा पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को ही पूरी सांसद निधि जारी हुई है। जबकि नैनीताल सांसद व केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट की केवल सात करोड़ 66 लाख 40 हजार, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को 11 करोड़ 81 लाख 50 हजार तथा टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी की 9 करोड़ 50 लाख की सांसद निधि मिली है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

हैरानी की बात तो ये है कि पूरी सांसद निधि ना मिलने के बावजूद सांसदों की सांसद निधि खर्च होनी अभी बाकी है। जबकि कार्यकाल खत्म होने को है। नैनीताल सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट को 7 करोड़ 66 लाख 40 हजार की सांसद निधि मिली जिसमें से 6 करोड़ 99 लाख 73 हजार की सांसद निधि खर्च हो पाई हैष जबकि 10 करोड़ 30 लाख 9 हजार (59.55 प्रतिशत) सांसद निधि खर्च होने को शेष है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

पौड़ी सांसद निधि खर्च करने में सबसे पीछे

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत सासंद निधि खर्च करने में सबसे पीछे हैं। तीरथ सिंह रावत को 17 करोड़ की सांसद निधि जारी की गई जिसमें से उन्होंने केवल 4 करोड़ 90 लाख 83 हजार की सांसद निधि खर्च हो सकी है। जबकि 12 करोड़ 34 लाख 63 हजार (71.55 प्रतिशत) सांसद निधि खर्च होनी अभी भी बची है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को को 17 करोड़ की सांसद निधि जारी की गई है। जिसमें से 31 दिसम्बर 2023 तक केवल पांच करोड़ 34 लाख 35 हजार की सांसद निधि ही खर्च हुई है। जबकि 11 करोड़ 86 लाख 40 हजार (68.95 प्रतिशत) सांसद निधि खर्च होनी बाकी है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

अल्मोड़ा और टिहरी सांसद का ये है हाल

अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को 17 करोड़ में से 11 करोड़ 81 लाख 50 हजार की सांसद निधि जारी की गई थी। जिसमें से 5 करोड़ 18 लाख 50 हजार की सांसद निधि जारी होनी बाकी है और उन्होंने 8 करोड़ 51 लाख 59 हजार की सांसद निधि 31 दिसम्बर तक खर्च हो सकी है। जारी सांसद निधि में से 9 करोड़ 53 लाख 31 हजार (52.79 प्रतिशत) सांसद निधि खर्च होने को शेष है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending

टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी को 9 करोड़ 50 लाख की सांसद निधि जारी हुई थी। जिसमें से 7 करोड़ 50 लाख की सांसद निधि भारत सरकार से जारी होना अभी बाकी है। जिसमें से 31 दिसम्बर 2023 तक कुल आठ करोड़ 15 लाख 90 हजार की सांसद निधि ही खर्च हो पाई है। जबकि10 करोड़ 44 लाख 55 हजार (56.15 प्रतिशत) की सांसद निधि खर्च होनी बाकी है। Hon’ble MP of the state is lagging behind in spending