रुड़की (काशिफ सुल्तान) : एक सधे हुए खिलाडी की तरह खानपुर विधायक एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार उमेश कुमार शर्मा एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं .
उमेश कुमार द्वारा किये जा रहे इन एतिहासिक कार्यों ने बाकि राजनीतिज्ञों को कशमकश में डाल दिया है .
विधायक चुने जाने से पहले ही उमेश कुमार ने जो कार्य अपने विधान सभा में करवाए तो उन कार्यों से खुश होकर खानपुर में प्रणव सिंह के मुकाबले में जनता ने उमेश कुमार को अपना विधायक चुना और उमेश कुमार ने भी अपने समर्थकों को मायूस नहीं किया. MLA Umesh Kumar Sharma made a historical record in Uttarakhand
विधायक चुने जाने के बाद से अब तक पांच सौ से ज्यादा निर्धन अनाथ कन्याओ की शादी करवाने का रिकॉर्ड भी उमेश कुमार अपने नाम कर चुके हैं. और अब महा शिव रात्रि के मोके पर 108 शिवालयों पर हेलिकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा करने का कार्य करके एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है .उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में नारसन बॉर्डर से लेकर देहरादून राजधानी तक 108 शिवालयों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई की गई। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर 108 शिवालयों के ऊपर अपने हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। MLA Umesh Kumar Sharma made a historical record in Uttarakhand
खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा सिद्धेश्वर महादेव धरमपुर देहरादून, लच्छेक्ष्वर महादेव मंदिर डोईवाला, वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश, महादेव मन्दिर ज्वालापुर, सप्तऋषि हरिद्वार, माता चण्डी देवी हरिद्वार, माता मंशा देवी मंदिर हरिद्वार के साथ 108 मंदिरों पर पुष्प वर्षा की गई।
मंदिरों के आगे लगी लंबी-लंबी श्रद्धालुओं की कतारो पर भी उमेश कुमार के द्वारा पुष्प वर्षा की गयी तभी श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर महादेव और जय शिव शंकर के नारों से आसपास के इलाके गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए और अपना आशीर्वाद दिया। खानपुर विधायक उमेश कुमार जब से विधायक बने है तब से उत्तराखंड के इतिहास में एक से एक बड़ा नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। MLA Umesh Kumar Sharma made a historical record in Uttarakhand
जब उमेश कुमार शर्मा अपने हेलीकॉप्टर से शिवालयों पर फूल बरसा रहे थे वहां खड़े सभी श्रद्धालुओं ने उमेश कुमार का सादर आभार किया। उत्तराखंड और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में पहली बार है कि किसी विधायक के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर इस तरह का कार्य किया गया हो। MLA Umesh Kumar Sharma made a historical record in Uttarakhand
विधायक शर्मा के द्वारा सबसे पहले धार्मिक स्थल पर पुष्प वर्षा की शुरुआत ईद के अवसर पर की गई थी। जब ईद की नमाज अदा कर रहे नमाज़ियों पर उनके द्वारा अपने हाथों से फूल बरसाने का काम किया गया था। उसके बाद उमेश कुमार शर्मा के द्वारा कावड़ यात्रा में भी फूल बरसाने का कावड़ काम किया गया यही नहीं जब महाकुंभ आया तब भी उमेश कुमार शर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की थी। वहीं रविदास जयंती के अवसर पर भी संत रविदास के सभी मंदिरों पर भी पुष्प वर्षा की गई और अब इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमेश कुमार के द्वारा 108 शिवालयों पर पुष्प वर्षा कर एक नया कीर्तिमान उत्तराखंड के इतिहास में बनाया गया है। MLA Umesh Kumar Sharma made a historical record in Uttarakhand