Uttarakhand : अब नैनीताल बैंक ने किया दावा, पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे HOME LOAN

Uttarakhand : अब नैनीताल बैंक ने किया दावा, पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे HOME LOAN

देहरादून : हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। जिसके लिए इंसान दिन-रात मेहनत करता है। लेकिन अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो आप होम लोन लेकर घर बना सकते हैं। नैनीताल बैंक ने दावा किया है कि वो पंद्रह मिनट में होम लोन स्वीकृत करेंगे। Nainital Bank will approve home loan in fifteen minutes

नैनीताल बैंक का दावा पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे होम लोन

नैनीताल बैंक ने दावा किया है कि वो पंद्रह मिनट में होम लोन स्वीकृत करेंगे। नैनीताल बैंक 8.40 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक का दावा है कि वो सिर्फ 15 मिनट में ही लोन पास कर देंगे और टेक ओवर में किसी प्रकार का शुल्क बैंक नहीं लेगा। Nainital Bank will approve home loan in fifteen minutes

31 मार्च तक चलेगा ये ऑफर

बता दें कि नैनीताल बैंक ये स्पेशल ऑफर लिमिटेड समय तक है। ये ऑफर एक मार्च से शुरू हुआ है जो 31 मार्च तक चलेगा। लोन अदायगी का समय भी 30 साल रखा गया है। नैनीताल बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे बैंक से लोन लिया है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकता है। Nainital Bank will approve home loan in fifteen minutes

समस्त जानकारियां होनी चाहिए उपलब्ध

बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि अगर आवेदक के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी तो बैंक 15 मिनट में लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक ने खाद और कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को सरल शर्तों पर ऋण देने के लिए वेयरहाउस रसीद के तहत ऋण योजना भी चालू की है। Nainital Bank will approve home loan in fifteen minutes