रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली भोली-भाली महिलाएं शातिर ठगों का शिकार बन रही हैं। महिलाओं को सोशल मीडिया पर रोजगार का झांसा देकर ठगा जा रहा है। अब तक साइबर ठग इसी तरह कई महिलाओं को ठग चुके हैं, जो कि लाखों गंवाने के बाद थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं। रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में भी शातिर ठगों ने पेन-पेंसिल योजना के नाम पर एक महिला से 48 हजार रुपये ठग लिए। Innocent village women are being looted in the name of employment
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर पेन-पेंसिल पैकिंग योजना से संबंधित रोजगार देखा। दिए गए नंबर पर कॉल करने पर उसे बताया गया कि आपको घर बैठे पैकिंग का कार्य करना है और सैलरी 22 हजार रुपये मिलेगी। महिला को एक वीडियो भी भेजा गया। महिला झांसे में आ गई। Innocent village women are being looted in the name of employment
पहले साइबर ठग ने आईडी कार्ड बनाने के नाम पर महिला से 600 रुपये मांगे, बाद में वेरिफिकेशन के नाम पर हजारों रुपये मांगे गए। इस तरह जालसाजों ने कुल 48 हजार रुपए ठग लिए। बाद में महिला को ठगी का अहसास हुआ तो वो पुलिस के पास पहुंची। महिला ने बताया कि इसी तरह अन्य महिलाएं भी साइबर ठगी का शिकार हुई हैं। Innocent village women are being looted in the name of employment
जखोली, अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में ग्रामीण महिलाओं को ठगा जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि फर्जी विज्ञापनों के झांसे में आकर महिलाएं ठगी का शिकार हो रही हैं, शिकायतें मिलने पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। Innocent village women are being looted in the name of employment