रूड़की (काशिफ सुल्तान) : रुड़की मे पुलिस की लापरवाही का एक ऐसा मामला देखने को मिला है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. मामला ये है की बीते दिनों आदर्श नगर रुड़की निवासी 21 वर्षीय शिवम् संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा सिविल लाइन्स कोतवाली रुड़की मे दर्ज कराई गई थी. Hindu youth buried in cemetery without identifying him


परिवार ने शिवम् को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन सभी जगह से उनको निराशा ही हाथ लगी.
परिजन मायूस होकर पुलिस पर भरोसा करके बैठ गए इसी दौरान मंगलोर पुलिस को आसफ़ नगर झाल से एक युवक की लाश मिलती है जिसको पुलिस अपने क़ब्ज़े मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है. युवक के शव को पोस्टमोर्टम के बाद लावारिस समझ कर क़ब्रिस्तान मे दफना दिया जाता है. Hindu youth buried in cemetery without identifying him
दूसरी और लापता शिवम् का परिवार लगातार पुलिस से शिवम् को तलाश करने की गुहार लगा रहा होता है .
परिवार के बार बार कोतवाली आने से पुलिस द्वारा उनको मिले कुछ शवों की फोटो शिवम् के परिजनों को दिखाई जाती हैँ.
फोटो देखते हुए शिवम् के परिजनों की आँखें एक फोटो पर रुक जाती हैँ और वो उस फोटो वाले युवक की पहचान शिवम् के रूप मे करते हैं. Hindu youth buried in cemetery without identifying him

अब पुलिस असमंजस मे आ जाती है क्यूंकि जिस युवक की पहचान शिवम् के परिजन करते हैं उस शिवम् को तो पुलिस कभी का लावारिस समझ कर क़ब्रिस्तान मे दफना चुकी होती है. शिवम् के परिजनों को ये सब पता लगते ही वो कोतवाली मे हंगामा करना शुरू कर देते हैं. पुलिस को जो शव आसफ़ नगर झाल से मिला था वो शिवम् का ही था लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की छान बीन या शिनाख्त के उस शव को लावारिस समझ कर क़ब्रिस्तान मे दफना दिया था. Hindu youth buried in cemetery without identifying him
शिवम् के गुस्साए परिजनों ने कोतवाली मे पुलिस पर लापरवाही का इलज़ाम लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. शिवाम के परिजनों के हंगामे से कोतवाली पुलिस के हाथ पैर फूल गए जल्दी जल्दी क़ब्र खुदवा कर शिवम् के शव को बाहर निकला गया और शिवम् के परिजनों के सुपुर्द किया गया. शिवम् के परिजनों को समझने बुझाने मे पुलिस को एड़ी छोटी का ज़ोर लगाना पड़ गया. Hindu youth buried in cemetery without identifying him

कुछ ज़िम्मेदार लोगों ने बीच मे आकर मामले को संभाला और शिवम् के शव का अंतिम संस्कार करवाया .इस मोके पर अपार तहसीलदार दयाराम और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. कोतवाली पुलिस की इस लापरवाही पर सीओ रुड़की ने कहा की मृतक शिवम् के परिजनों की और से लगाए गए आरोपों की जांच चल रही है. Hindu youth buried in cemetery without identifying him