Manglaur : उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने पर वृद्ध पर जानलेवा हमला…हायर सेंटर रेफ़र

Roorkee : उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने पर वृद्ध पर जानलेवा हमला...हायर सेंटर रेफ़र

मंगलोर (काशिफ सुल्तान) : मंगलोर के मोहल्ला टोली निवासी नूर अहमद जो की वृद्ध व्यक्ति हैं से कुछ रूपये सल्लू पुत्र नाममा निवासी पीरपुरा ने उधार लिए हुए थे जिसके तकाजा कई बार नूर अहमद द्वारा किया जा चूका था लेकिन सल्लू ने अब तक कोई भी पैसा वापस नहीं किया जब नूर अहमद सल्लू की दुकान पर अपने उधार दिए हुए पैसे मांगने गए तो सल्लू ने उन के साथ गली गलोच शुरू कर दी और अपने भाइयों वजीर और सद्दाम के साथ मिल कर वृद्ध नूर अहमद को मारना पीटना शुरू कर दिया. Deadly attack on old man for demanding return of loaned money

वृद्ध नूर अहमद को इन लोगों ने नीचे गिरा कर लाठी व सरियों से हमला किया जिस से की वृद्ध व्यक्ति का सर फट गया और कुल्हे की हड्डियाँ टूट गई. Deadly attack on old man for demanding return of loaned money

वृद्ध को मारा जानकर सल्लू वजीर और सद्दाम मोके से फरार हो गए भीड़ ने वृद्ध के परिजनों को खबर दी तो नूर अहमद के पुत्रों ने आकर उनको रूडकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. Deadly attack on old man for demanding return of loaned money

चोटें गंभीर होने की वजह से वृद्ध नूर अहमद को हायर सेण्टर एम्स  के लिए रेफर कर दिया गया है. Deadly attack on old man for demanding return of loaned money

वृद्ध के पुत्र द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई है जिस से की ये लोग भविष्य में किसी के भी साथ इस तरह की गुंडागर्दी न कर सकें। Deadly attack on old man for demanding return of loaned money