New Delhi : रैट माइनर वकील हसन के घर पर चला बुलडोजर, सिलक्यारा टनल में मजदूरों को सुरंग से बचाने में की थी मदद

New Delhi : रैट माइनर वकील हसन के घर पर चला बुलडोजर, सिलक्यारा टनल में मजदूरों को सुरंग से बचाने में की थी मदद

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रैट माइनर वकील हसन के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में पिछले साल 41 मजदूर फंस गए थे और इन मजदूरों को बाहर निकालने में रैट माइनर ने अहम भूमिका निभाई थी। इन 12 रैट माइनर्स में एक दिल्ली के वकील हसन भी थे। वकील हसन ने कहा कि जब वह घर पर नहीं थे तब उनका घर डीडीए ने तोड़ दिया।वहीं इस पूरे मामले पर डीडीए की ओर से कहा गया है कि अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था। Bulldozer ran on the house of rat miner lawyer Hasan in Delhi

वहीं पुलिस ने कहा कि अवैध तौर बने कई और मकानों को गिराया गया है। वहीं वकील हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके अगल-बगल के किसी घर पर एक्शन नहीं हुआ है। वकील हसन ने कहा कि बच्चे घर पर थे और वह गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। Bulldozer ran on the house of rat miner lawyer Hasan in Delhi

वकील हसन ने कहा कि मेरे पास यही एक घर था। मुझे आश्वासन दिया गया था कि मेरे घर को नुकसान नहीं पहुंचा जाएगा। मैंने पुरस्कार के तौर पर यही घर मांगा था लेकिन वह भी छीन लिया गया। रैट माइनर वकील हसन ने वीडियो भी पोस्ट किया और कहा कि इस मामले में वह पुलिस स्टेशन भी गए। वकील हसन के साथी ने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। Bulldozer ran on the house of rat miner lawyer Hasan in Delhi

वकील हसन के साथ रैट माइनर्स की टीम में मुन्ना,मोनू कुमार, परसादी लोधी और विपिन राजौत भी शामिल थे। इन्होंने 24 घंटे से भी कम समय में अपना काम पूरा कर दिया था। रैट होल माइनिंग छोटी सुरंग खोदकर कोयला निकालने की एक प्रोसेस है, लेकिन 2014 में इसे बैन कर दिया गया था। हालांकि यह तकनीक सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए नया जीवन लेकर आई थी। Bulldozer ran on the house of rat miner lawyer Hasan in Delhi