Roorkee : भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट का 21 फरवरी को अनिश्चितकालीन धरना…

Roorkee : भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट का 21 फरवरी को अनिश्चितकालीन धरना...

रुड़की : भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट 21 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर अब्दुल कलाम चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देगा तोमर गुट के सैकड़ो कार्य करता जो किसान है वह दिल्ली के लिए भी रवाना होंगे मलकपुर चुंगी पर भाकियू तोमर के प्रदेश कार्यालय पर होने वाली यूनियन की एक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा सरकार से लेकर अधिकारियों तक किसी को भी किसानों की चिंता नहीं है. Bharatiya Kisan Union Tomar strike

किसान सरकारी विभागों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनके काम नहीं हो रहै है उन्होंने ऊर्जा निगम को भी लपेटे में लिया और कहा कि केवल 5000 रुपए बकाया होने पर भी कनेक्शन काट दिया जा रहा है. Bharatiya Kisan Union Tomar strike

वही उद्योगपतियों पर लाखों रुपया बकाया होने के बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं होती तहसील में किसानों का अटके पड़े हैं लेकिन कोई उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. Bharatiya Kisan Union Tomar strike

बाकी हो तोमर की इस बैठक में सभी किसानों ने अधिकारियों पर यह इल्जाम लगाया कि अधिकारियों को किसने की कोई भी चिंता नहीं है ना ही सरकार को इस बात की कोई चिंता है ये सब सिर्फ और सिर्फ किसानों का शोषण कर रहे हैं. Bharatiya Kisan Union Tomar strike

किसान खुले आसमान के नीचे दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है
इस दौरान जिला अध्यक्ष विकेश बालियान मंडल अध्यक्ष राव मुर्तजा राव तस्लीम विपिन चौधरी प्रवीण त्यागी इरशाद कुरैशी अभिमन्यु मसरूर नासिर राव वाजिद अंजुम और इंतजार आदि मौजूद रहे. Bharatiya Kisan Union Tomar strike