हल्द्वानी : हल्द्वानी हिंसा के सात दिन बाद भी बनभूपुरा में कर्फ्यू जारी है। बता दें कि शहर के अन्य हिंस्सों से कर्फ्यू एक दो दिन पहले हटा दिया गया था। शहर में शांति बनी रहे इसके लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिसबल और पैरामिलिट्री फोर्स तैैनात की गई है। Curfew continues for the seventh day in Haldwani


सातवें दिन भी बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी
हिंसा के छह दिन बीत जाने के बाद भी बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है। उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। घटना के छह दिन बाद भी घटना का मास्टर माइंड अब भी फरार है। हिंसा का मास्टर माइंड अव्दुल मलिक अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। Curfew continues for the seventh day in Haldwani

अब तक 36 दंगाई हुए गिरफ्तार
बनभूलपुरा में हुए दंगे मामले में अब तक 36 दंगाइयों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया की मंगलवार को छह दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 41 लाइसेंसी हथियार भी जप्त किए गए हैं। पुलिस टीमें लागतार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। Curfew continues for the seventh day in Haldwani
