India vs Eng : भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, बुमराह बने हीरो…

India vs Eng : भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, बुमराह बने हीरो…

India vs Eng : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार वापसी की है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़े। ‘बैजबॉल’ इंग्लैंड की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी को कहा गया है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। India defeated England by 106 runs

भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली। India defeated England by 106 runs

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। फिर इंग्लिश टीम को 292 पर समेट कर भारत ने मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला। India defeated England by 106 runs

दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। इस मैच में यशस्वी ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन को मिलाकर 226 रन बनाए, वहीं बुमराह ने कुल मिलाकर नौ विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे। India defeated England by 106 runs