रुड़की : संत रविदास की पेटिंग का अनावरण विधायक उमेश कुमार ने किया। उक्त पेंटिंग को दुनिया की सबसे बड़ी हस्त निर्मित पेंटिंग बताई गई है। इस अवसर पर सत्संग और भजन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। Huge crowd of people gathered at the unveiling of Ravidas painting


रुड़की नगर निगम के समीप स्थित रविदास घाट पर विधायक उमेश कुमार द्वारा रविदास की एक पेंटिंग स्थापित करवाई गई है। पेंटिंग का अनावरण करते हुए उमेश ने कहा उक्त पेंटिंग को कलकत्ता में तैयार किया गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ी हस्त निर्मित पेंटिंग हैं। उन्होंने कहा संत रविदास सभी के लिए प्रेरणादाई हैं और सर्वसमाज के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बने हैं तब से अब तक दो दर्जन से अधिक रविदास मंदिरों का जीर्णोधार करवाया है। Huge crowd of people gathered at the unveiling of Ravidas painting

उन्होंने कहा कि वह संत रविदास की याद में बड़ा काम करना चाहतें थे जो रविदास कल्याण महासभा के सहयोग से संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि जून माह में 121 निर्धन परिवार की दलित बेटियों का सामुहिक विवाह करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि हरिद्वार जिले में दलित समाज की छात्राओं के लिए चार होस्टल ऐसे बनाए जाएं जहां रहकर वह शिक्षा हांसिल कर सकें। विधायक उमेश कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी संतों का शॉल पहनाकर सम्मान किया I Huge crowd of people gathered at the unveiling of Ravidas painting

संत रविदास जनकल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा विधायक उमेश कुमार द्वारा संत रविदास के सम्मान में जो कार्य किया है उसके लिए समाज के लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करना हैं उन्होंने कहा कि अपनी ताकत को पहचानना होगा और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कहा कि संत रविदास ने सर्वसमाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कार्य किया आज दलित ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोग उनके पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं। Huge crowd of people gathered at the unveiling of Ravidas painting

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा दलित समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। अपना नेता ऐसा चुने जो मजबूती के साथ उनकी आवाज बुलंद करने का काम करें। भीम आर्मी एकता के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर ने कहा शिक्षित होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी बता रही है कि भविष्य में समाज ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका गिन्नी माही ने भजनों की प्रस्तुति दी और सत्संग भी किया। Huge crowd of people gathered at the unveiling of Ravidas painting