Manipur : असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर फायरिंग कर खुद को मारी गोली

Manipur : असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर फायरिंग कर खुद को मारी गोली

मणिपुर : भारत-म्यांमार सीमा के पास मणिपुर (Manipur) में तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने कथित तौर पर पहले अपने सहकर्मियों पर गोली चलाई, उसके बाद खुद को गोली मार ली Soldier shoots himself after firing at 6 of his comrades

जिससे फायरिंग करने वाले जवान की मौत हो गई. ये जानकारी मणिपुर पुलिस ने असम राफल्स के PRO के हवाले से ट्वीट कर दी. Soldier shoots himself after firing at 6 of his comrades

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को मणिपुर में चल रहे संघर्ष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. Soldier shoots himself after firing at 6 of his comrades

ये घटना 23-24 जनवरी की दरम्यानी रात की बताई जा रही है. मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के PRO के हवाले से ट्वीट कर कहा- “असम राइफल्स के एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी Soldier shoots himself after firing at 6 of his comrades

जिससे उनमें से छह घायल हो गए (सभी घायल गैर-मणिपुरी हैं), बाद में व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली. सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए आर्मी अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.” Soldier shoots himself after firing at 6 of his comrades