Roorkee : श्री राधा माधव सेवा मंडल रूड़की द्वारा कारसेवकों को किया सम्मानित…

Roorkee : श्री राधा माधव सेवा मंडल रूड़की द्वारा कारसेवकों को किया सम्मानित...

रूडकी : श्री राधा माधव सेवा मंडल रूड़की की और से अयोध्या में 22 जनवरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त के उपलक्ष पर श्री राधा माधव सेवा मंडल (रजि.) रुड़की द्वारा रामनगर रामद्वार से लेकर लेबर चौक तक 21 व 22 जनवरी को भव्य लाइटिंग का प्रबंध किया गया Karsevaks honored by Shri Radha Madhav Seva Mandal Roorkee

साथ में पूरे राम नगर को भजनों के माध्यम से संगीतमय करने एवं उस समय राम जन्मभूमि आंदोलन में संघर्ष कर रहे कार सेवकों को सम्मानित भी किया गया है। Karsevaks honored by Shri Radha Madhav Seva Mandal Roorkee

कार सेवकों में श्री धर्म चन्द्र अरोड़ा जी, भारत भूषण खट्टर जी, दिनेश शर्मा जी, वीर सावरकर, सतेंद्र सत्ते, अनिल सेतिया, अनिल शर्मा, विपिन सिंघल, प्रवीण ऐरन, दिनेश धीमान, गोपाल, कमल त्यागी, मुकेश धीमान सभी का मंडल द्वारा फूल माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। Karsevaks honored by Shri Radha Madhav Seva Mandal Roorkee

इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। पार्षद पंकज सतीजा जी द्वारा पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। Karsevaks honored by Shri Radha Madhav Seva Mandal Roorkee

इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल रूड़की के संयोजक श्री उमेश कोहली, संरक्षक सतीश कालरा, अध्यक्ष श्री एच एम कपूर, सचिव सतीश कालरा, कोषाध्यक्ष योगेश मेहंदीरत्ता, जगदीश सेतिया, अरविंद सिंह कोहली, रजनीश ठकराल, हरीश खट्टर, मनीष जै सिंह, रमन अरोड़ा, करन, अमित गुलाटी, आशीष सूरी, ललित शर्मा, विजय अरोड़ा उपस्थित रहे। Karsevaks honored by Shri Radha Madhav Seva Mandal Roorkee