अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देशभर में उत्साह है तो वहीं यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर है। संदिग्धों पर एटीएस लगातार नजर रख रही है। Three terrorists arrested from Ayodhya
बुधवार को अलीगढ़ से एटीएस ने आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब गुरुवार को अयोध्या से तीन संदिग्धों को एटीएस ने उठाया है। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर के पास हाई अलर्ट कर दिया गया है। Three terrorists arrested from Ayodhya
डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ चल रही हैं। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना प्रकाश में नहीं आया हैं। Three terrorists arrested from Ayodhya
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। इस गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथियों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है। इंटेलिजेंस की एक टीम भी पूछताछ कर रही है। Three terrorists arrested from Ayodhya
धर्मवीर राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है। इसके अलावा भारत सरकार उसको आतंकी घोषित किया हुआ है। Three terrorists arrested from Ayodhya