Haridwar : स्क्रैप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी दबोचे

हरिद्वार : रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। Gang arrested involved in scrap busted

आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रूपए की नगदी घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि 30 दिसंबर 2023को सूचना मिली भेल अस्पताल की कैंटीन के पास से दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी से कार सवार से कुछ व्यक्ति ने पैसे लेकर भाग गए हैं। Gang arrested involved in scrap busted

रानीपुर पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दिल्ली स्क्रैप कारोबारी समर पुत्र अशरफ निवासी 246 न्यू सीलमपुर दिल्ली से उसके परिचित स्क्रैप खरीदने के नाम पर 5 लाख की रकम लेकर फरार हो गए हैं। Gang arrested involved in scrap busted

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बीते रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की स्क्रैप कारोबारी से पैसे लेकर भागने वाले युवक सेक्टर 5 भेल के पास खड़े हैं। Gang arrested involved in scrap busted

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गहरा बंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाली लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र नासिर अहमद निवासी मोहल्ला पावधोई, संदीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इंदर सिंह निवासी तपोवन नगर पांडे वाला, अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद निवासी निकट देवता मंदिर मोहल्ला चकलान ज्वालापुर, गजेंद्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 309 की रेलवे कॉलोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। Gang arrested involved in scrap busted

पुलिस ने मेडिकल के बाद गैंग के चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान,उप निरीक्षक नन्दकिशोर गवड़ी, का,रविंद्र बिष्ट, का, अजीत राज, का,धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। Gang arrested involved in scrap busted