रूड़की (शाहिद अंसारी) : बैलिस् स्मार्ट डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मैनेजिग डायरेक्टर एवं समाजसेवी अजय कंसल एवं डायरेक्टर प्रांजल कंसल, तृप्ति कंसल ने आई हब दिव्या सम्पर्क आई आई टी रूडकी के सहयोग से दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर मे गर्म एवं ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया है
गर्म एवं ठंडे पानी का यह वाटर कूलर हरिद्वार जिले मे पहली बार निर्मित किया गया है वाटर कूलर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने फीता काटकर किया मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार के द्वारा मशीन की पूजा अर्चना की !
भाजपा जिला महामन्त्री प्रवीण सिन्धु, मोहिनी देवी डिग्री कालेज के निदेशक डा. योगेश सिंघल, विवेक गुप्ता, संजय अरोड़ा, राजन गोयल, सतीश सैनी आदि ने इस पुनीत कार्य पर बधाई दी इसमे मुख्य रूप से प्रियांशी, शिवी गोयल, आशुतोष रामकुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!