भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड…

भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड…

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अपना पहला वनडे खेल रही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग में सिर्फ 116 रनों पर समेट दिया। अर्शदीप सिंह ने 5 जबकि आवेश खान ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतक की मदद से भारत ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 3 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके साथ ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से अधिक एंडिले फेहलुकवायो ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टोनी डी जोरजी ने भी रनों का बेहतरीन योगदान।

भारत के लिए इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस दोनों के दमदार खेल से ही टीम इंडिया ने सिर्फ 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के तेज अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा खोला। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 116 रन स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही अर्शदीप के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

अर्शदीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं। अर्शदीप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके सरजमीं पर स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी और युजवेंद्र चहल दो ऐसे गेंदबाज रहें हैं जिन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।