बाबा मद्महेश्वर धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। शीतकाल में बाबा मद्महेश्वर की पूजा अर्चना ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में संपादित की जाएगी। कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को पांच क्विटल फूलों से सजाया गया था। कपाट बंद होने के मौके पर सात सौ से अधिक तीर्थयात्री एवं स्थानीय श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज बुधवार 22 नवंबर कार्तिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि पूर्व भाद्रपदा नक्षत्र कुंभ राशि में प्रातः 8ः30 बजे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद बंद हो गए हैं। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय ने भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट बंद होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री मदमहेश्वर यात्रा को सुगम बनाने हेतु मंदिर समिति प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि द्वतीय केदार श्री मदमहेश्वर जी के कपाट बंद होने के साथ ही इस यात्रा वर्ष 2023 का समापन हो गया है।
देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा, मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में रिकाॅर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्री हेमकुंड साहिब सहित उत्तराखंड चारधाम में यात्रा वर्ष 2023 में 56 लाख तीर्थयात्री धामों में दर्शन को पहुंचे हैं जोकि पिछले वर्ष से 10 लाख अधिक हैं।