हरिद्वार : श्यामपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल को लाठी-डंडाें से पीटकर घायल कर नगदी व मोबाइल लूटने के मामले में Police ने घटना के 48 घंटे के भीतर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक अन्य फरार है. Police फरार आरोपित की तलाश में जुटी है
जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर को थाना श्यामपुर चौकी चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे अपनी महिला मित्र के साथ बैठे रॉनी माटा के सिर पर लाठी-डंडों से वार कर उसे घायल कर उसकी जेब में रखे 70 हजार रुपये व मोबाइल, पेन व आधार कार्ड लूटकर भाग गये. सूचना पर Police ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल भेजा.
Police ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की Police ने हाईवे पर चैकिंग के दौरान चण्ड़ीघाट क्षेत्र से आरोपित भीम निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर Haridwar स्थाई पता ग्राम सुल्तानगंज थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बिहार, शेखर पुत्र घनश्याम सैनी निवासी रामकिशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर Haridwar मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया धर दबोचा. Police ने भीम के पास से पीड़ित का पेन कार्ड और 32,500 रुपये और शेखर के पास से 32,500 रुपये बरामद किये. Police ने आरोपितों का चालान कर दिया है. जबकि आरोपितों का एक साथी फरार बताया गया है. Police फरार आरोपित की तलाश में जुटी है.