सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सुंदरनगर शिमला वाया डैहर रूट पर चलने वाली परिवहन निगम की बससरोस नामक स्थान पर सड़क मार्ग धंसने से करीब 50 फुट नीचे गिर गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित 12 लोग घायल हो गए। इनमें से 8 घायलों को मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर किया गया है जबकि शेष का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जारी है। गनीमत रही कि जमीन धंसने के कारण बस नहीं पलटी अन्यथा यह घटना एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।
सुंदरनगर से शिमला के लिए रवाना हुई थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुंदरनगर डिपो की बस (एचपी 31-1315) सुंदरनगर से शिमला के लिए करीब 5 बजे रवाना हुई। इस दौरान सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की कोई सूचना नहीं थी। बस चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगू से वाया डैहर जाने के लिए निकली और करीब साढ़े 5 बजे सरोस के पास जैसे ही मार्ग पर बस चल रही थी तो अचानक सड़क मार्ग ही नीचे धंस गया जिसके साथ बस भी मार्ग से करीब 50 फुट नीचे तक मलबे के साथ धंसती चली गई। गनीमत रही कि बस मलबे की चपेट में आने से नहीं पलटी अन्यथा जानी नुक्सान भी हो सकता था। बस में चालक-परिचालक के अलावा 10 यात्री मौजूद थे। सूचना मिलते ही प्रशासन भी टीम सहित मौके पर पंहुचा और बस में सवार लोगों को रैस्क्यू कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रशासन की ओर से 5-5 हजार रुपए फौरी सहायता के रूप में प्रदान की किए गए हैं।
हादसे में ये हुए घायल
घायलों में चालक सुनील कुमार निवासी डडोह डाकघर अप्पर बेहली सुंदरनगर, परिचालक मेद राम निवासी करेहड़ी बल्ह, दौलत राम और इनकी पत्नी रंजिता देवी निवासी सेरी तहसील बल्ह, मस्त राम निवासी गांव बहली तहसील अर्की जिला सोलन, बालक राम गांव टाली डाकघर जड़ोल सुंदरनगर, हेमराज निवासी गांव खरोटा कांगू सुंदरनगर, कश्मीर सिंह निवासी गांव कसमेहड़ा जड़ोल सुंदरनगर, प्यारे लाल निवासी गांव पलौहटा अप्पर बहली सुंदरनगर, रोशन लाल निवासी टाली जड़ोल सुंदरनगर, सुरेश कुमारी पत्नी राकेश कुमार निवासी कल्पा किन्नौर, अंजलि ठाकुर पुत्री यशपाल निवासी केलोधार चच्योट जिला मंडी, रूबी पत्नी फरीद खान निवासी बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मंडी, रोहित कुमार पुत्र तिलक राज निवासी धनोटू सुंदरनगर शामिल हैं। इनमें से 8 लोग जिनमें परिचालक मेद राम, दौलत राम व उनकी पत्नी रंजिता, रोशन लाल, बालक राम, प्यारे लाल, अंजली ठाकुर तथा कश्मीर सिंह को नेरचौक मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से की चालक से बात
हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से बस के चालक से बात कर हादसे की जानकारी ली व घायलों का कुशलक्षेम जाना।
NEWS SOURCE : punjabkesari