अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक ऐसी पारी खेली है जिसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरत में हैं. दरअसल, एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के करीब था लेकिन मैक्सवेल ने 201 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल चोटिल भी थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने क्रीज पर डटने का फैसला किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल ने अपनी पारी में क्रीज पर खड़े रहकर अफगानिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिसकी कल्पना किसी ने नहीं थी. यही कारण है कि विश्व के बड़े से बड़े दिग्गज सोशल मीडिया पर मैक्सवेल की इस पारी की तारीफ कर रहे हैं.
वहीं भारत के दिग्गज विराट कोहली ने भी मैक्सवेल की पारी पर रिएक्ट किया और अपने इस दोस्त को सनकी करार दिया है. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, “ऐसा कमाल सिर्फ तुम ही कर सकते थे सनकी”. कोहली ने दिल की इमोजी भी शेयर की है.
बता दें कि कोहली और मैक्सवेल आरसीबी के लिए साथ खेलते हैं और भारतीय पूर्व कप्तान के अच्छे दोस्त भी मैक्सवेल माने जाते हैं. ऐसे में अब कोहली ने रिएक्ट कर मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी है.
दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने भी मैक्सवेल की पारी को लेकर रिएक्ट किया है और इस पारी को लेकर कहा कि मैंने अपने लाइफ में ऐसी पारी नहीं देखी है. 28 साल तक मैंने क्रिकेट खेला था और 20 साल से काम कर रहा हूं लेकिन ऐसी पारी मैंने पहले कभी नहीं देखी थी.
मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने किया था. बता दें कि रन चेज करते हुए मैक्सवेल की यह पारी वनडे में सबसे बड़ी पारी है.