देहरादून: उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल पहले एयर होस्टेस बनी, फिर उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने की सोची और एक्टिंग में कदम रखा। आज शेरी अग्रवाल सफल अभिनेत्री हैं। उत्तराखंड के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल ने तेलुगू में कई फिल्मे बनाई हैं।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की रहने वाली शेरी अग्रवाल ने अपने सपने का साकार कर दिखाया। शेरी अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एयर होस्टेस से की और एयर होस्टेस बनने के बाद मुंबई चली गईं। साथ ही वहां रहकर मॉडलिंग भी की और फिर एक दिन फिल्म के लिए ऑफर आया और वह अभिनेत्री बन गईं।
अभिनेत्री शेरी अग्रवाल ने बताया कि उनका सपना था कि फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम करें। कड़ी मेहनत के बाद एयर होस्टेस बन मुंबई जाने के लिए मौका मिला। उसके बाद पहले मॉडल बनी और फिर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब तेलुगू भाषा में कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। उनकी शिक्षा काशीपुर से ही हुई है। उन्होंने कहा कि इन सब का श्रेय मैं अपने माता-पिता को देती हूं। उन्हें तेलुगू फिल्म रामेश्वर में भी काम करने का मौका मिला है।
अभिनेत्री शेरी अग्रवाल के पिता राकेश गुप्ता ने बताया कि मैंने अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छी परवरिश दी है और सबसे महत्वपूर्ण पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दिया है। इनकी मां ने घर में रहकर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए, लेकिन अब मैं वृद्धावस्था में पहुंच गया हूं और अब इनके लिए मेरा आशीर्वाद है और हमेशा बना रहेगा। अपने बच्चों को बड़े मुकाम पर मां-बाप देख कर खुश ही होता है।