रूड़की : शहर के जाने माने डॉक्टर संजय गर्ग (महावीर अस्पताल) के आवास पर यू.पी (अलीगढ) पुलिस के पहुँचने से दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रही l

डॉ संजय गर्ग के पुत्र सार्थक की पत्नी तृप्ति ने अपने पति सार्थक एवं अपने ससुर डॉक्टर संजय गर्ग पर कई संगीन आरोप लगाए साथ ही साथ डॉक्टर संजीव अग्रवाल (भगवती हॉस्पिटल) डॉक्टर कोकिला गुप्ता (परख डायग्नोस्टिक), पर भी कई संगीन आरोप लगाए और कहा के मेरे पास इन सभी आरोपों के सबूत भी मौजूद हैं
