भारतीय विमानों में बम विस्फोट की धमकियों पर क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री..

भारतीय विमानों में बम विस्फोट की धमकियों के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बयान जारी कर इसकी निंदा की है.

उन्होंने कहा, “हाल ही में भारतीय विमानों को निशाना बनाए जाने के मामले चिंताजनक है. मैं ऐसे किसी भी कार्य की निंदा करता हूं जो हमारे विमानन क्षेत्र की सुरक्षा और परिचालन की अखंडता से समझौता करे.”

उन्होंने बताया, “इन धमकियों के बाद मैंने बीते 14 अक्तूबर को उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें नागरिक विमानन निदेशालय के अधिकारी, ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सोसायटी के अधिकारी,

केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के अधिकारी, गृह मंत्रालय और सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारियों से बात हुई.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं इस स्थिति पर नज़र रख रहा हूं और हमारी एजेंसियां सक्रियता के साथ सभी मामलों की जांच कर रही हैं.”

उन्होंने बताया, “मुंबई पुलिस ने तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां देने के लिए ज़िम्मेदार नाबालिग़ को हिरासत में लिया है. अन्य धमकियों के लिए ज़िम्मेदार बाकी लोगों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी.”

नायडू ने कहा, “विमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.”

बीते दो दिनों में कम से कम दस भारतीय विमानों में बम विस्फोट की झूठी धमकियां मिली हैं,

जिसकी वजह से विमानों के संचालन में देरी हुई है और कुछ विमानों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है.