खैर और शीशम के पेड़ काटे, चार पर मुकदमा दर्ज..

कुआंखेड़ा गांव स्थित ग्राम समाज की भूमि से रविवार को शीशम का एक और खैर के नौ पेड़ काटकर चोरी कर लिए गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर और एक ट्राॅली में लदा शीशम का पेड़ बरामद किया है। वाहन को सीज कर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को मुंडाखेड़ा गांव के पास स्थित ग्राम समाज की भूमि से पेड़ काटकर चोरी करने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना पर टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर और एक ट्राॅली को कब्जे में लेकर शीशम का एक कटा हुआ पेड़ अपने कब्जे में लिया। वन विभाग लक्सर क्षेत्र के सेक्शन अधिकारी अनीश सैनी ने बताया कि दो ट्रैक्टर और एक ट्राॅली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही नसीर, मरगूब, इरफान, शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पेड़ काटे जाने का मामला ग्राम समाज की भूमि से जुड़ा है। रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम लक्सर को भेज दी गई है।