देहरादून: आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ टापू में फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। इधर, सोंग नदी में फंसे दो मजदूरों को SDRF ने रेस्क्यू कर लिया है। यह घटना सहसपुर के पास की है।
दरअसल, प्रदेश में बारिश का सितम जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। आज सोमवार को अचानक आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया और पांच लोग मवेशियों के साथ टापू में फंस गए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी और पुलिस ने SDRF को मामले की सूचना दी।
इधर, मौके पर पहुंची टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बचाव कार्य किया और फंसे लोगों को सुरक्षित नदी पार कराया। ये सभी ग्राम तितरपुर के निवासी हैं। उनके साथ ही टीम ने पांच मवेशियों का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram