उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर जमकर बरस रहा है। देहरादून में देर रात से ही जमकर बारिश हो रही है। शहर में जगह जगह जलभराव हो गया है। जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

देहरादून के टपकेश्वर में तमसा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। लगातार हो रही बारिश से देहरादून में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। भारी बारिश के बाद सुसवा नदी उफान पर है। आसपास के कई इलाकों में जल भराव से परेशानी बढ़ी हुई है। कई इलाकों में हुआ जलभराव और नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से मैदानों तक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा की संभावना है। पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं भारी वर्षा का दौर जारी है।
अभी फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के बागेश्वर, देहरादून व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर भी हो सकते हैं। अगले चार दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।