Uttarakhand:अल्मोड़ा में पशुगणना चार माह में होगी पूरी होगी…

अल्मोड़ा-(भूमिका मेहरा) पशुपालन विभाग जिले में पशुओं की गणना की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए चार माह का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत हर पांच वर्ष में पशुओं की गणना की जाती है। गणना के लिए 75 संगणक और 15 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। जो घर-घर जाकर विभिन्न प्रकार के सभी पालतू पशुओं की गणना करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन व्यवसाय लोगों का आजीविका का मुख्य आधार है। इसके तहत गाय,बकरी, भेड़, घोड़ा, खच्चर, मुर्गी, कुत्ते, पालतू सुअर समेत सभी पालतू पशुओं की गणना की जाएगी। संगणक और सुपरवाइजर घर-घर जाकर मौके पर ही पशुओं को टैग लगाकर उनकी गणना भी करेंगे और मोबाइल के माध्यम से गणना कर ऑनलाइन डाटा की जानकारी सीधे जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। पशुपालन विभाग एक सितंबर से गणना शुरू करेगा।टैग लगाने के बाद ही पशुओं को टीकाकरण, बधियाकरण, बीमा सहित अन्य सुविधाएं पशुपालक को मिल पाएंगी। पशुओं पर टैग आधार कार्ड की तरह काम करेगा। जिससे पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। अधिक से अधिक पशुपालकों को पशु गणना में भागीदारी के लिए जागरूक किया जा रहा है। -डॉ. योगेश अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी