UP News: सेल्समैन की उधार में शराब न देने पर की हत्या, भतीजा घायल, हमलावर फरार

लखीमपुर खीरी–(भूमिका मेहरा) लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के दतेली कलां गांव में स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन सीताराम (36) पुत्र गोवर्धन लाल निवासी ओड़हरा की उधार शराब न देने के विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जबकि बचाव में आए उसके भतीजे को भी घायल कर दिया गया। घायलावस्था में सीएचसी लाए गए पुष्पेंद्र ने बताया कि वह अपने चाचा सीताराम के साथ दुकान पर बैठा था। तभी उसके गांव के रहने वाला कमल किशोर अवस्थी उधार शराब की मांग करने लगा। चाचा ने मना किया तो वह मोटरसाइकिल में रखा बांका उठा लाया और चाचा के सिर पर वार करने लगा। पुष्पेंद्र ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुष्पेंद्र के सिर पर भी गहरे घाव आए हैं। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने मौका मुआयना किया। सीओ ने बताया कि शराब उधार मांगने को लेकर विवाद हुआ था। जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।