UP News: मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, 25 अक्तूबर तक चलेगी

मिर्जापुर–(भूमिक मेहरा) मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारी मंगलवार से तेज हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। 18 अक्तूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक चलेगी, फिर नामवापसी होगी। 13 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। स्थानीय विधायक डॉ. विनोद बिंद के भदोही से सांसद चुने जाने के बाद मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने बैठक की और चुनाव की रणनीति बनाई। स्थानीय विधायक डॉ. विनोद बिंद के भदोही से सांसद चुने जाने के बाद मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने बैठक की और चुनाव की रणनीति बनाई। भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक 22 से ज्यादा केंद्रीय व राज्यमंत्री मझवां विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री भी आ चुके हैं। दूसरी तरफ सपा ने डॉ. ज्योति बिंद पर दांव लगाया है। बसपा ने दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।