UP News: नाबालिग प्रेमिका घर से जहर खाकर निकली और प्रेमी की दहलीज पर जाकर दे दी जान

सहारनपुर–(भूमिका मेहरा) शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और प्रेमी के घर पहुंच गई। जब उसके जहर खाने का पता चला तो जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार देर रात की है। मोहल्ला छिपीयान की रहने वाली किशोरी ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद प्रेमी के घर पुरानी चुंगी पहुंच गई। लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगने दी कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है। परिजन भी उसके पीछे आ गए। जब घर पर प्रेमी नहीं दिखा तो उसने कुछ देर बाद बता दिया कि मैंने जहर खा लिया है। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि प्रेमी अब प्रेमिका से पीछा छुड़ाने की कोशिश में था। दोनों के बीच अब पहले जैसा प्यार नहीं रह गया था। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। किशोरी ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाया। उसके बाद प्रेमी के घर पहुंची थी। जहर क्यों खाया, क्या वजह रही, इसकी जांच की जा रही है। प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।